नीमच। कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम कनावटी के एक मकान में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला का शव परिजनों को मिला जिसकी सूचना पर केंट पुलिस सहित अधिकारी भी मौके पर पहुचे है और मोके का पंचनामा बना कर एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया है जिसके बाद मृतिका के शव को जिला अस्पताल लाया जाएगा जहा शव परीक्षण के बाद शव परिजनों को सोपा जाएगा।नीमच कैंट पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कनावटी की रहने वाली हेमलता पति विनोद नायक उम्र 26 वर्ष का शव उसके घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। बताया जा रहा है कि वह पीहर में ही रहती है। तीन दिन पहले उसका पति भी उससे मिलने आया था ओर यही रह रहा था जहां बीती रात बेटी का जन्मदिन भी मनाया गया।इसके बाद वह पति के साथ कमरे में चली गई।सुबह परिजनों को संदिग्ध हालत में हेमलता का शव मिला। वहीं पति मौके से फरार है।महिला की मौत किन कारणों से हुई है या उसकी हत्या की गई है यह तो जाच के बाद ही खुलासा हो पाएगा।फिलहाल एफएसएल टीम की जांच के बाद शव जिला अस्पताल लाया जाएगा जहा पीएम के बाद शव परिजनों को सोपा जाएगा। वही इस मामले में कैंट पुलिस ने मौके का पंचनामा बनाकर मामला जांच में लिया है।