logo

अज्ञात कारणों के चलते 22 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पिता ने फाइनेंस कंपनी पर लगाए आरोप

नीमच। जिले के सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम सरवानिया बोर निवासी 22 वर्षीय युवक ने बीती रात अपने ही कमरे में लगे पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।घटना की जानकारी परिजनों को सुबह लगी जब वह उसके कमरे में गए थे। इसके बाद परिजनों की सूचना पर सिटी पुलिस मौके पर पहुंची और मौके का पंचनामा बनाकर शव को परीक्षण के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया जहां शव परीक्षण के बाद शव परिजनों को सौंपा गया है मामले में मृतक के पिता ने फाइनेंस कंपनी पर युवक की आत्महत्या को लेकर आरोप लगाए हैं जिला अस्पताल में मृतक के पिता बालक दास बैरागी ने बताया कि उनका पुत्र अनुराग पिता बालक दास बैरागी उम्र 22 वर्ष निवासी सरवानिया बोर का निवासी है और विगत 3 दिनों पहले ही वह नीमच में किसी के यहां काम पर लगा था। और उसने टीवीएस कंपनी की बाइक फाइनेंस पर ले रखी थी परंतु एक दो किस्त मिस होने के कारण कल शुक्रवार को फाइनेंस कंपनी वालों ने उसकी बाइक छीन ली इसके बाद वह शराब के नशे में घर आया तो हमने जैसे तैसे उसे समझा कर उसके कमरे में सुला दिया परंतु शुक्रवार शनिवार की मध्य रात्रि में उसने घर में लगे तार से पंखे पर लटक कर आत्महत्या कर ली। उक्त मामले में सिटी पुलिस ने मार के कायम कर मामला जांच में लिया है।

Top