नीमच। शनिवार सुबह कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम कनावटी के एक मकान में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला का शव परिजनों को मिला जिसकी सूचना पर केंट पुलिस सहित अधिकारी भी मौके पर पहुचे थे और मोके का पंचनामा बना कर एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया है जिसके बाद मृतिका के शव को जिला अस्पताल लाया गया।जहां प्रशासनिक अधिकारी की मौजूदगी में चिकित्सकों की पैनल में मृतिका महिला के शव का परीक्षण कर शव परिजनों को सोपा गया है,उक्त मामले में मृतिका के छोटे भाई मिथुन नायक ने जीजा पर हत्या के आरोप लगाते हुवे बताया कि उसकी बड़ी बहन हेमलता पति विनोद नायक उम्र 29 वर्ष पति के द्वारा विवाद करने के कारण विगत 2 वर्ष से हमारे पास ही रह रही थी,जो कि ज्ञानोदय हॉस्पिटल में कार्यरत थी। पति विनोद चित्तौड़ जिले के ग्राम सतखंडा का निवासी है और ट्रक चालक है जो मेरी बहन से मिलने आता रहता है।कल शुक्रवार को मेरी भाजी का जन्मदिम था जिसकी पार्टी कल रात को ज्ञानोदय हॉस्पिटल स्टाफ़ के साथ मेरी बहन हेमलता ने रखी थी जीजा विनोद हेमलता को केक दिलाकर ज्ञानोदय छोड़ कर आया था और वापस रात को 10 बजे के लगभग लेने भी गया उसके बाद दोनों मेरे घर कनावटी आये ओर कमरे में चले गए।रात को दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था इसके बाद जीजा विनोद ने मोबाइल चार्जर से हेमलता का गला घोट दिया और दोनों मोबाइल लेकर चला गया।हमारे द्वारा मोबाइल पर फोन लगाया गया परंतु मोबाइल बंद आ रहा है। घटना की जानकारी हमें सुबह लगी इसकी सूचना हमारे द्वारा पुलिस को दी गई थी। छोटे भाई मिथुन नायक ने जीजा विनोद पर हत्या के आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। उक्त मामले में पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मर्ग कायम करते हुए आगे की कार्रवाई प्रारंभ की है।