logo

केंट पुलिस को मिली सफलता, 03 क्विंटल 40 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा  पिकअप वाहन सहित,1 आरोपी गिरफ्तार

नीमच। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशन में चलाए जा रहे अवैध मादक पदार्थ के धरपकड़ अभियान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन (भा.पु.से) के मार्गदर्शन मे तथा थाना प्रभारी नीमच केंट निरीक्षक सौरभ शर्मा के नेतृत्व में थाना नीमच कैंट की टीम को 03 क्विंटल 40 किलो अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा मय पिकअप वाहन के साथ 01 आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है जानकारी के अनुसार दिनांक 22.06.2024 को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि एक पिकअप वाहन क्र एमपी 44 जेड सी 4362 के चालक सुनील पिता बंशीलाल पंवार,निवासी चौथखेडा का अपने साथी राकेश के साथ मिलकर मालखेडा फंटा, भरभडिया फंटा,जावद फंटा होता हुआ अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा उक्त पिकअप में छिपाकर राजस्थान तरफ किसी तस्कर को देने जाने वाला है,उक्त पिकअप वाहन में प्लास्टिक के खाली केरेट की कवरिंग की हुई है।अगर तुरंत नाकाबंदी की जावे तो सफलता मिल सकती है जिस पर से भरभडिया फंटे पर मय फोर्स के नाकाबंदी की गई,जो कुछ समय बाद मंदसौर तरफ से एक पिकअप वाहन आती दिखी जिस पर एमपी 44 जेड सी 4362 की नंबर प्लेट लगी थी,पिकअप चालक ने पुलिस नाकाबंदी को देख अपने वाहन की गति धिमी की तभी पिकअप चालक के पास बैठा व्यक्ति पिकअप से उतरकर फरार हो गया। जिसका पीछा करने पर वह नहीं मिला,इसके बाद उक्त पिकअप चालक को पकड़ कर उसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम सुनील उर्फ नीरज पिता बंशीलाल पंवार, जाति बावरी,उम्र 30 साल,निवासी ग्राम चौथखेडा थाना नीमच सिटी का होना व अपने पास वाली सीट से भागे साथी का नाम राकेश निवासी जनकपुर का होना बताया,जिस पर उक्त पिकअप वाहन की तलाशी लेने पर उसमे 17 काले रंग के प्लास्टिक के कट्टे मे कुल 03 क्विंटल 40 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा भरा मिला जिसे जप्त कर आरोपी सुनील को गिर0 किया जाकर आरोपी सुनील व राकेश के विरुद्ध थाना नीमच कैंट पर अप. क्र 286/2024 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया और आरोपी का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर पूछताछ की जा रही है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी नीमच कैंट निरी. सौरभ शर्मा व थाना नीमच कैंट टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

 

Top