नीमच। उपनगर ग्वालटोली के लालघाटी खेल मैदान पर कुश्ती खेल प्रेमियों के सहयोग से दो दिवसीय कुश्ती दंगल का आयोजन शुक्रवार रात 8 बजे से किया गया।इस आयोजन में ओपन वेट चैंपियन, ग्वाला केसरी,ग्वाला कुमार व ओपन केसरी कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है ईस प्रतिगोती में करीब 130 मप्र राजस्थान के पहलवानों ने भाग लिया है इस प्रतियोगिता में 0 से 25 ओर 25 से 26 तक के वेट की केटेगरी रखी गई है।आयोजन की कड़ी में आज 23 जून को शाम 7 बजे से सेमी फाइनल एवं फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। कार्यक्रम के अंत में विजेता,उपविजेता पहलवानों को आकर्षक पुरस्कारों व शील्ड सहित नगद राशि से नवाजा जाएगा। इस कुश्ती दंगल में निर्णायक की भूमिका पहलवान रवि अहीर एवं विमल कुमार प्रजापति द्वारा निभाई जा रही है।