नीमच। जिले में प्री मानसून की शुरुआत से कई क्षेत्रों में आज बारिश हुई है। जिला मुख्यालय पर भी दोपहर में अचानक मौसम ने करवट ली और बारिश का क्रम शुरू हो गय। करीब 2 बजे आसमान में बादलों ने डेरा जमाया। इसके कुछ ही देर बाद बादलों की गड़गड़ाहट के साथ हुई जोरदार बारिश ने मौसम में ठंडक घोल दी। वर्षा होने से मौसम भी सुहाना हो गया।हालांकि आज जो बारिश हुई है यह बारिश शहर के आधे हिस्से में हुई है।बतादे कि शहर के फव्वारा चौक से कलेक्टर चौराहा तक करीब आधे घण्टे बारिश हुई वही प्रायवेट बस स्टेण्ड से महू रोड क्षेत्र में मामूली बारिश हुई। हालांकि आज हुई बारिश से मौसम में ठंडक का माहौल रहा जिसके कारण तेज गर्मी और उमस से राहत मिली है।