logo

सक्षम विभाग द्वारा मनाया गया अपना स्थापना दिवस,

नीमच। स्वर्णकार धर्मशाला में सक्षम विभाग द्वारा मालवा प्रांत सचिव  रविन्द्र कुमार  पाण्डे,मंदसौर पारस  पटवा,नीमच लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा नीमच के सानिध्य मे स्थापना दिवस पर कार्यकम आयोजित किया गया,जिसमे मालवा प्रांत सचिव राजेंद्र पांडे ने कहा कि दिव्यांगों की पीड़ा को समझकर उनकी समय-समय पर आत्म संबल प्रदान करने के लिए आर्थिक सहायता शासन की योजनाओं के माध्यम से दिलाना चाहिए तभी उनका विकास हो सकता है शिक्षा के लिए सभी को सहयोग करना चाहिए जिससे दिव्यांग भी आत्मनिर्भर बन सकते हैं दिव्यांगों के विकास के बिना राष्ट्र का विकास नहीं हो सकता है रामायण टीवी सीरियल में संगीत देने वाले रविंद्र जैन भी नेत्रहीन थे पीड़ित मानवता की सेवा पुण्य कर्म है जो दिव्यांग अस्वस्थ है उनकी सेवा करना चाहिए वरिष्ठ समाज सेवी पारस पटवा ने कहा कि दिव्यांग की सेवा राष्ट्रीय की सेवा होती है दिव्यांगों की दुर्बलता को दूर करना ही बड़ा पुण्य कर्म होता है यह सेवा देव दर्शन से भी बड़ी सेवा होती है लक्ष्मी नारायण विश्वकर्मा ने कहा कि नेत्रदान रक्तदान की सेवा कार्यों से महान कर्म करना चाहिए 400 दृष्टिहिनों के ऑपरेशन संगठन द्वारा करवाए गए हैं 16 जिलों में संगठन सक्रिय कार्य कर रहा है कार्यकर्ता सदेव कार्य पवित्र भाव रखें तो जीवन में सफलता मिल सकती है। कार्यक्रम में सक्षम इकाई नीमच जिला के सभी सदस्यों द्वारा स्थापना दिवस का कार्यक्रम में कई दिव्यांगो ने सहभागिता निभाई  जिसमें सक्षम विभाग के सभी कार्यकर्ता ने मां भारती एवं सूरदास जी की प्रतिमा को माल्या अर्पण व दीपक प्रज्वलित कर पूजा की।सक्षम विभाग दिव्यांगों के लिए किस प्रकार से कार्य करता शासन द्वारा दिव्यंगो को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी दी एवं सक्षम विभाग द्वारा जिले कि कार्यकारिणी गठित की गई जिसमें जिला अध्यक्ष रमेश  पालके द्वारा अतिथियों का स्वागत किया।सक्षम विभाग के सभी कार्यकर्ता जिसमे शैलेंद्र  हाड़ा ,हितेश  गौड़, शिवम  लोढ़ा, मनोज  त्रिपाठी, हरिसिंह  चौहान, रामप्रकाश  बल्दवा जावद, गोपाल, सुरेश,  गोरधन सिंह , मधुलाल साहू, महिला प्रकोष्ठ प्रमुख मालती देवी नाहर, रीना दीदी अहीर एवं सभी सक्षम विभाग के कार्यकर्ता द्वारा स्थापना दिवस के कार्यक्रम में सहभागी बने। कार्यक्रम का संचालन दिलीप दायमा ने किया तथा आभार विष्णु गोस्वामी ने व्यक्त किया।

Top