नीमच। वस्त्र व्यवसाय कल्याण संघ समिति नीमच के चुनाव गोधाम बालाजी मंदिर पर चुनाव अधिकारी वीरेंद्र सिंह चोरड़िया द्वारा संपन्न कराए गए। जिसमें आगामी 2 वर्षों के लिए अध्यक्ष दिलीप मोगरा,सचिव, दीपक पारवानी,कोषाध्यक्ष दीपक शर्मा, निर्विरोध निर्वाचित हुए। सर्वप्रथम साधारण सभा की बैठक में अध्यक्ष संजय आंचलीया ने कहा की आप सभी सदस्यों ने कार्यकाल में जो सहयोग दिया उसके लिए धन्यवाद, उसके बाद निवर्तमान सचिव दिलीप मोगरा, व निवर्तमान कोषाध्यक्ष घनश्याम कानाखेड़ा द्वारा आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। जिसे साधारण सभा की बैठक में सर्वसम्मति से पास किया गया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष दिलीप मोगरा ने संस्था के सभी सदस्यों को विश्वास दिलाया कि में अपने कार्यकाल वह तन मन धन से संगठन को साथ में लेकर काम करेंगे, संरक्षक जिनेंद्र डोसी ने कुछ महत्वपूर्ण सुझाव जिसमें पर्यावरण रक्षा के लिए पौधे लगाकर उसकी जिम्मेदारी से देखभाल करना एवं व्यापार में कपड़ा विक्रय के बाद वापस बदलने की व्यवस्था को समाप्त कर जनता को जागरूक करने के लिए प्रत्येक दुकान पर स्टीकर लगाना, सुझाव को सर्वसम्मति से पास किया गया। साधारण सभा बैठक की अध्यक्षता पूर्व अध्यक्ष सुरेश सिंहल द्वारा की गई। साधारण सभा की बैठक में नौतन दास, वैभव पारीक, सत्यनारायण पाराशर, नरेंद्र लोढ़ा, परमानंद पारवानी, प्रवीण गोदावत, किशोर चौहान, पारसमल डोसी, गौरव पाराशर, ने अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए, जिसे सभी सदस्यों ने सराहा। कार्यक्रम में प्रबल मैचिंग खन्ना के सुपुत्र प्रबल द्वारा अखिल भारतीय जैन सोशल ग्रुप उड़ान संगीत कार्यक्रम में द्वितीय स्थान मिलने पर संस्था द्वारा सम्मान किया गया।अंत में आभार नवनिर्वाचित सचिव दीपक पारवानी द्वारा किया गया। तत्पश्चात समापन स्नेह मिलन समारोह के साथ संपन्न हुआ।