सिंगोली(माधवीराजे)।प्रसिद्ध बालसाहित्यकार ओमप्रकाश क्षत्रिय प्रकाश को रबींद्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय,मानविकी एवं उदार कला संकाय,प्रवासी भारतीय साहित्य एवं संस्कृति शोध केंद्र द्वारा आयोजित लघुकथा लेखन कौशल, सर्टिफिकेट कोर्स त्रैमासिक पाठ्यक्रम 91 प्रतिशत अंकों के साथ सफलतापूर्वक पूरा करने पर रबींद्रनाथ टैगोर भोपाल में दीक्षांत समारोह सम्मानित किया गया वहीं लघुकथा शोध केंद्र भोपाल द्वारा लघुकथा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण सहभागिता के लिए दुष्यंत कुमार पांडुलिपि स्मारक भोपाल सम्मानित किया गया।इस दूसरी महत्वपूर्ण उपलब्धि के साथ ओमप्रकाश क्षत्रिय प्रकाश को तीसरी महत्वपूर्ण उपलब्धि भी प्राप्त हुई है।चिल्ड्रन बुक ट्रस्ट द्वारा आयोजित बालसाहित्य लेखन प्रतियोगिता में विजित आपके उपन्यास की द्वितीय पुरस्कार की राशि प्राप्त हुई है।इस तरह आपको गत दिनों तीन-तीन उपलब्धियां हासिल हुई है।इसके लिए आपके सभी शुभचिंतकों ने हार्दिक बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ व्यक्त की है।