दो महीने बाद पानी मिलने पर रहवासियों ने जताया आभार
सिंगोली(माधवीराजे)।नीमच जिला कलेक्टर दिनेश जैन द्वारा स्थानीय नगर परिषद के इंजीनियर अंकित माँझी को नगर परिषद सिंगोली के सीएमओ का प्रभार गत दिनों सौंपा गया और नए सीएमओ के रूप में पदभार ग्रहण करते ही श्री माँझी ने अव्यवस्थाओं को सुधारने का बीड़ा उठाया है जिसके चलते वार्ड नंबर 9 के कुछ घरों में कल 23 जून रविवार को दो महीने बाद नलों से पानी मिला जिससे इन लोगों ने खुशी का इजहार करते हुए नए सीएमओ अंकित माँझी का ह्रदय से आभार व्यक्त किया है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक वार्ड नं 09 के दस बारह घर करीब दो महीने से पानी के लिए परेशान हो रहे थे चार घर तो ऐसे थे जिनके नलों में दो महीने में एक भी बार पानी नहीं आया इधर उधर से पाइप जोड़कर व्यवस्था कर रखी थी रातभर जागना पड़ रहा था पर जैसे ही नगर पंचायत के सीएमओ के पद पर अंकित माँझी ने कार्यभार संभाला और वार्डवासियों ने उनसे मुलाकात करके पेयजल समस्या से अवगत करवाया जिस पर उन्होंने आश्वासन दिया कि रविवार को आपके सभी घरों में एक साथ पानी आ जायेगा और हुआ भी वही कि रविवार को वार्ड नंबर 9 में सभी मकानों में जिन मकानों में दो महीने से एक बूंद पानी नहीं आ रहा था उनके मकानों में भी रविवार की देर शाम को फूल फ्रेशर से पानी आ गया इस पर वार्ड के जागरूक नागरिक संजय जैन और धीरज जैन सहित सभी परेशान वार्डवासियों की ओर से नए सीएमओ साहब का बहुत बहुत धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया है।