logo

वैश्य महासम्मेलन एवं जिला युवा इकाई द्वारा मनाया गया सेवा दिवस 

नीमच। वैश्य महासम्मेलन जिला नीमच एवं जिला नीमच युवा इकाई  द्वारा मध्यप्रदेश के पूर्व गृहमंत्री एवं वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर  गुप्ता के जन्मदिन के अवसर को सेवा दिवस के रूप में मनाते हुए उनके जन्मदिन पर श्री जैन गौशाला चैनपुरा में एक ट्राली हरी घास एवं 4 क्विंटल गुड गायों को  खिलाकर उमाशंकर गुप्ता का जन्म दिवस मनाते हुए उनके मंगलमय जीवन की कामना की ।इस अवसर पर वैश्य महासम्मेलन संभागीय अध्यक्ष संतोष चोपड़ा, जिला अध्यक्ष गोविंद पोरवाल,महामंत्री हरीवल्लभ मुच्छाल, कोषाध्यक्ष पारस लसोड , वासुदेव गर्ग ,युवा इकाई जिला अध्यक्ष मनोज माहेश्वरी तहसील अध्यक्ष तुषार लालका सहित अन्य उपस्थित थे।

Top