logo

नशे से खुद भी दूर रहें और दूसरों को भी दूर रखें-एएसआई

पुलिस ने कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल में चलाया नशा विरोधी अभियान

सिंगोली(माधवीराजे)। नशा नाश की जड़ है और तम्बाकू,बीड़ी-सिगरेट,शराब सहित अन्य मादक पदार्थों का नशा करने के कई दुष्प्रभाव हो रहे हैं जिनमें अधिकांश दुर्घटनाओं का कारण नशा ही माना जाता है।नशे के कारण कई विवाद और लड़ाई-झगड़े होते रहते हैं इसलिए खुद भी नशे से दूर रहना है और दूसरों को भी नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करना है।उक्त आशय के विचार पुलिस थाना सिंगोली में पदस्थ एएसआई सुरेश कटारिया ने स्थानीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल में छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए।24 जून सोमवार को मध्यप्रदेश शासन पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा जारी निर्देशों के अनुक्रम और जिला पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के मार्गदर्शन में 20 जून से 26 जून तक पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर चलाये जा रहे नशा विरोधी अभियान के तहत सोमवार को शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल में उपस्थित शिक्षकों और बच्चों को सम्बोधित करते हुए पुलिस थाना सिंगोली के उपनिरीक्षक श्री कटारिया ने बताया कि अपने घर-परिवार या पड़ौस में यदि कोई नशा करते हैं तो उन्हें समझाईश देकर उन्हें नशा मुक्त जीवन जीने के लिए प्रेरित अवश्य करें जिससे कि वे अपना जीवन शान्ति पूर्वक तरीके से जी सकें।इस दौरान प्रधान आरक्षक कन्हैयालाल राठौड़ ने भी प्रेरणादायक उद्बोधन दिया वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विद्यालय के प्राचार्य राजेन्द्र जोशी ने नशे के दुष्प्रभावों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि नशे के कारण परिवारों का विघटन हो रहा है इसलिए सभी से नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया।इस मौके पर पुलिस थाना सिंगोली के आरक्षक अल्पेश बैरागी, विद्यालय परिवार के हीरेन्द्रसिंह हाड़ा,शंकरलाल धाकड़,रेखा शर्मा,हेमराज शर्मा,शंकरगिर रजनाती,कैलाशचन्द्र धाकड़,गिरधारीलाल वर्मा सहित स्कूल के स्टॉफ सदस्य और विद्यार्थीगण उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षक कुंजबिहारी कारपेंटर ने किया।

Top