नीमच। 5 मध्यप्रदेश स्वतंत्र कम्पनी एन सी सी, नीमच के अंतर्गत आने वाली एन सी सी ईकाई शासकीय पी जी कॉलेज नीमच,शासकीय आर वी कॉलेज मनासा, शासकीय एम जी कॉलेज जावद, एकलव्य कॉलेज सुवासरा , केंद्रीय विद्यालय नीमच के छात्र सैनिकों को वर्ष 2023- 24 के एन सी सी "बी" और "सी" प्रमाण पत्र कमान अधिकारी कर्नल रिज़वान खान द्वारा वितरित किए गए।कर्नल रिज़वान खान ने कहा कि एन सी सी कैडेट भारतीय सेना की एक मजबूत नीव हैं, छात्र -छात्राओं का पढ़ाई के साथ एन सी सी गतिविधियों और शिविर में भाग लेना सेना के प्रति इनकी रुचि और देशप्रेम की भावना को दर्शाता हैं। प्रमाण पत्र के लिए कैडेटस ने लिखित परीक्षा , ड्रिल , मेप रीडिंग, हथियार और एफ सी बी सी टेस्ट दिए और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए पास किए इस वर्ष हमारे बी सर्टिफिकेट में 99% कैडेट और सी सार्टिफिकेट में 88% कैडेट्स पास हुए गत वर्ष हमारा रिजल्ट मात्र 22% ही था। इस वर्ष का रिजल्ट दर्शाता है कि उस्तादों सिखलाई और कैडेट्स की मेहनत दोनों ही उच्चे दर्जे की रहीं हैं, कैडेट्स के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ"इस मौके पर चीफ अफसर प्रदीप यादव, नायाब सूबेदार राजकुमार, नायाब सूबेदार जयराम बरक, सी एच एम राजेंद्र सिंह ,हवलदार रामदास, हवलदार योगिराज, हवलदार विकास मोरे और हवलदार सागर उपस्थित रहें।