logo

सिंगोली में नहीं थम रही है चोरी की वारदातें

मुख्य बाजार से दिनदहाड़े चुराई बाईक

सिंगोली(माधवीराजे)।पुलिस के लचीले रवैये के कारण सिंगोली नगर में चोरी की वारदातें रुकने का नाम ही नहीं ले रही है और अपराधियों में पुलिस का कोई खौफ नहीं होने की वजह से चोरों के हौंसले दिन-प्रतिदिन बुलंद होते जा रहे हैं जिसके चलते चोरों ने इस बार निशाना बनाया है सिंगोली-तिलस्वां सड़क मार्ग पर स्थित मुख्य बाजार में दुकान के बाहर रखी हुई एक बाईक को।प्राप्त जानकारी के मुताबिक 25 जून मंगलवार को चोरों ने दुकान के बाहर खड़ी की गई एक बाईक पर हाथ साफ कर दिया और नगर के मुख्य बाजार में हुई चोरी की यह घटना यहाँ लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई।25 जून मंगलवार की शाम को घटना की जानकारी प्राप्त होते ही स्थानीय पुलिस को सूचना देते हुए एक लिखित शिकायत पुलिस थाना सिंगोली में दर्ज कराई गई।उक्त वारदात की जानकारी देते हुए मोटरसाइकिल मालिक चितरंजन उर्फ बन्टू पिता भँवरलाल शर्मा निवासी वार्ड नं.09 शिव बक्ष घाट गली सिंगोली ने बताया कि तिलस्वां सड़क मार्ग पर स्थित उनकी लेथ मशीन की दुकान के बाहर पेट्रोल से चलित उनकी मोटरसाइकिल हीरो होंडा स्पलेंडर प्लस रजिस्ट्रेशन नंबर एमपी 44 एमएफ 2794 खड़ी करके दुकान के अन्दर काम कर रहे थे इसी दौरान दो चोर मोटरसाइकिल ले उड़े और घटना की जानकारी उन्हें तब लगी जब वे अपना काम निबटाकर शाम को 5:30 बजे खाना खाने के लिए घर जाने वाले थे तो दुकान के बाहर रखी गई मोटरसाइकिल नीयत जगह पर नहीं मिली जिसकी लिखित शिकायत पुलिस थाना सिंगोली में दर्ज कराई गई है।उल्लेखनीय है कि इन दिनों चोरों की आवाजाही सिंगोली में कुछ ज्यादा ही हो गई है लेकिन पुलिस के हाथ चोरों तक नहीं पहुँच रहे हैं जिससे आए दिन चोरी की वारदातों में इजाफा हो रहा है वहीं पुलिस चोरी की वारदातों को थामने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है जिससे चोरों के हौंसले बढ़ते ही जा रहे हैं एवं चोर आए दिन धार्मिक व सार्वजनिक स्थानों के साथ-साथ सूने मकानों पर धावा बोलकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस का भय नहीं होने के कारण मंगलवार को तो चोरों ने दिनदहाड़े ही मुख्य बाजार से मोटरसाइकिल चुरा ली।सिंगोली पुलिस का लचीलापन जब तक नहीं सुधरेगा तब तक अपराधी यूँ ही वारदातों को अंजाम देते रहेंगे इसलिए स्थानीय पुलिस का चुस्त दुरुस्त होना बहुत जरूरी है अन्यथा लोगों में असुरक्षा का वातावरण बना ही रहेगा।

Top

A PHP Error was encountered

Severity: Core Warning

Message: PHP Startup: Unable to load dynamic library 'i360.so' (tried: /usr/local/php74/lib/php/extensions/no-debug-non-zts-20190902/i360.so (libhs_runtime.so.5: cannot open shared object file: No such file or directory), /usr/local/php74/lib/php/extensions/no-debug-non-zts-20190902/i360.so.so (/usr/local/php74/lib/php/extensions/no-debug-non-zts-20190902/i360.so.so: cannot open shared object file: No such file or directory))

Filename: Unknown

Line Number: 0

Backtrace: