logo

अज्ञात कारणों के चलते 52 वर्षीय व्यक्ति ने अपने ही घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या, पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा पुलिस जुटी जांच में

नीमच। जिले के जीरन थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गांधी नगर में एक 52 वर्षीय व्यक्ति ने अज्ञात कारणों के चलते अपने ही घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, और पंचनामा बनाकर शव को परीक्षण के लिए जिला अस्पताल लाया गया,जहा परीक्षण के बाद शव परिजनों को सौंपा गया। मिली जानकारी के अनुसार, भंवरलाल पिता भूरा लाल अहिरवार 52 वर्ष ने मंगलवार की रात अपने ही घर में छत पर लगे पंखे के कड़े से फांसी का फंदा लगा कर आत्महत्या करली,घटना की सुचना पर जीरन पुलिस मौके पर पहुंची ओर मौका पंचनामा बनाकर शव को जिला अस्पताल लाया गया। जहां बुधवार सुबह मृतक का शव परीक्षण कर शव परिजनों को सौंपा।उक्त मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जाच में लिया।

Top