सिंगोली(माधवीराजे)।कलेक्टर महोदय के निर्देशानुसार नगर परिषद सिंगोली में निःशुल्क ब्लड ग्रुप जाँच शिविर आयोजित किए जाने के संबंध में 26 जून बुधवार को बैठक नगर परिषद कार्यालय में सम्पन्न हुई जिसमें नगर परिषद अध्यक्ष सुरेश जैन (भायाजी बगड़ा) एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी अंकित माँझी ने उपस्थित कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए।मंगलवार को नगर परिषद कार्यालय में आयोजित की गई बैठक में सभी वार्डों की आँगनवाड़ी कायकर्ता एवं नगर परिषद के कर्मचारी उपस्थित रहे।ब्लड ग्रुप जाँच शिविर का आयोजन नगर परिषद सिंगोली,सामुदायिक भवन,कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर में दिनाँक 28.06.2024 शुक्रवार को रखा जाएगा।