logo

कुएँ से मिली अज्ञात युवक की लाश, पुलिस जुटी जांच में 

सिंगोली(माधवीराजे)।सिंगोली थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ी में 26 जून बुधवार को सुबह करीब 10 बजे एक अज्ञात युवक की लाश मिली।प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ी स्थित 04 नंबर ग्रिड के पास नंदा पिता केला भील के कुएं में अज्ञात युवक की लाश दिखाई दी।प्रत्यक्षदर्शी द्वारा कुएं में लाश दिखाई देने पर आसपास के लोगों को सूचित किया गया तथा बाद में पुलिस को सूचना दी गई।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात युवक की लाश को ग्रामीणों की सहायता से कुएं से बाहर निकालवाया तथा सिंगोली स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर युवक की मौत के बारे में जाँच शुरू कर दी है।घटनास्थल पर थाना प्रभारी बीएल भाबर, एएसआई सुरेश कटारिया,सहायक सचिव घनश्याम शर्मा सहित ग्रामीणजन  उपस्थित थे।

Top