logo

ट्रेलर बेचने के नाम पर लाखों की धोखा दड़ी, जूठा अनुबंध बनाकर वसूले 4 लाख, अब दूसरे को बेच दिया ट्रेलर, पीड़ित पक्ष परिवार सहित पहुचा एसपी कार्यालय सोपा ज्ञापन

नीमच।जिले में ट्रेलर बचने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी का एक मामला सामने आया है जिसमें ट्रेलर बचने के नाम पर ट्रेलर मालिक द्वारा झूठा अनुबंध बनाकर एक व्यक्ति से चार लाख रुपए वसूल लिए और उसके बाद अब ट्रेलर अन्य व्यक्ति को बेच दिया गया यही नहीं वसूल की गई राशि चार लाख रुपए भी देने से इनकार कर दिया। मामले को लेकर पीड़ित पक्ष परिवार सहित गुरुवार को एसपी कार्यालय पहुंचा जहां उसने एसपी के समक्ष एक शिकायती आवेदन प्रस्तुत कर दोषी व्यक्ति से चार लाख रुपए वापस दिलाने और उस पर उचित कार्रवाई की मांग की है दिए गए आवेदन में पीड़ित रामचंद्र पिता लख्मीचंद भामी उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम चंपी ने अमर सिंह पिता गणपत सिंह जाति गुर्जर उम्र 60 वर्ष निवासी बरखेड़ा हाडा पर आरोप लगाए हैं कि वह अमर सिंह के यहां ट्रक ड्राइवर के रूप में कार्यरत था काफी समय तक काम करने के बाद रामचंद्र ने अमर सिंह से स्वयं का ट्रक खरीदने की चेष्टा जाहिर की जिस पर अमर सिंह ने खुद का ट्रक जिसे वह चला रहा था रामचंद्र को बेचने की बात कही और दोनों के बीच 17 लाख 50000 मैं टाटा का ट्रेलर क्रमांक आरजे 09 जीसी 1943 का सौदा भी हुवा ओर अनुबंध के दौरान 4 लाख रु की राषि भी रामचंद्र ने अमर सिंह गुर्जर को दी तथा बाकी की शेष विक्रय मूल्य की रकम फाइनेंस करा कर देने का करारनामा तय किया गया,करार नामें के आधार पर रामचंद्र पिता लक्ष्मी चंद्र भामि ने टाटा कंपनी इंदौर से फाइनेंस करवाया और कागज भी तैयार करवाए गए इसके बाद रामचंद्र ट्रेलर मलिक अमर सिंह के पास साइन कराने गया तो अमर सिंह ने गाड़ी बेचने और हस्ताक्षर करने से मना कर दिया। और जब रामचंद्र द्वारा शाही की रकम चार लाख रुपए की राशि वापस मांगी तो अमर सिंह द्वारा गाली गलौज कर झगड़ा किया गया और रुपए देने से साफ इनकार कर दिया। दिए गए ज्ञापन में पीड़ित रामचंद्र ने मांग की है कि उपरोक्त मामले का निराकरण करते हुए अमर सिंह से ट्रेलर के नाम पर दिए गए चार लाख रुपए वापस दिलाया जाए और धोखाधड़ी करने वाले अमर सिंह पर वैधानिक कार्रवाई कर प्रकरण दर्ज किया जाए।

Top