सिंगोली(माधवीराजे)।आज 27 जून गुरुवार को रावतभाटा नगरपालिका अध्यक्ष मधुकंवर हाड़ा ने विधायक मद 5.50 लाख की लागत से बनाए जा रहे सामुदायिक भवन के निर्माण किये जाने हेतु शिलान्यास किया।सेन समाज के सभी समाजजनों द्वारा नगरपालिका अध्यक्ष व भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों का स्वागत किया गया।चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी व बेगूँ विधायक सुरेश धाकड़ के निर्देशानुसार नगरपालिका द्वारा सेन समाज के लिए इस भवन का निर्माण विधायक मद से किया जाएगा जिस पर सांसद श्री जोशी व विधायक श्री धाकड़ का सभी समाजजनों ने आभार व्यक्त किया।इस मौके पर सेन समाज के भवन में नगरपालिका द्वारा लगाई गई ट्यूबवेल मोटर का भी शुभारंभ किया गया।इस दौरान सेन समाज की कार्यकारिणी द्वारा सभी अतिथियों का माला पहनाकर एवं तिलक लगाकर स्वागत किया गया।कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष मधुकंवर हाड़ा,भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेंद्रसिंह हाड़ा,नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी मुकेश नागर,भाजपा नगर अध्यक्ष राजेंद्र दसोरा,पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राजकुमार वधवा,कनिष्ठ अभियंता अरविंद तोमर,नगर महामंत्री दिनेश सेन,पार्षद तन्वी शर्मा,पद्मा सोनी,रेखालोधा,मनीषगिरी, राजकुमार चौधरी,पार्षद प्रतिनिधि हर्ष जैन,भँवरसिंह,दिलीप मीणा,पूर्व नगर महामंत्री हरीश राठौर,पूर्व पार्षद दिनेश रेथुडिया, नगर उपाध्यक्ष विजय गुप्ता,गजेंद्रसिंह मनोज मेवाडा,मिथिलेशसिंह,रूपसिंह रावत,सेन समाज से उपस्थित समाजजन मांगीलाल सेन,घासीलाल सेन,मालक सेन, कैलाश सेन,लालचंद सेन,पवन सेन,संतोष सेन,नितिन सेन, संगीता सेन,ममता सेन,रेखा सेन सहित कई लोग उपस्थित थे।