logo

अज्ञात कारणों के चलते 26 वर्षीय युवक ने अपने ही घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या, पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा, मामला जांच में

नीमच। केंट थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाली पुरानी नगर पालिका बांग्ला नंबर 60 निवासी 26 वर्षीय युवक ने अज्ञात कारणों के चलते शुक्रवार शनिवार की मध्य रात्रि अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, घटना की सूचना पर कैंट पुलिस मौके पर पहुंची और मौके का पंचनामा बनाकर मृतक के शव को नीमच जिला चिकित्सालय लाया गया जहां शव परीक्षण के बाद शव परिजनों को सौंपा गया।जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार यासीन पिता मुमताज खान उम्र 26 वर्ष निवासी बांग्ला नंबर 60 पुराने नगर पालिका ने अज्ञात कर्म के चलते शुक्रवार शनिवार के मध्य रात्रि अपने ही कमरे में गमछे से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ले जिसकी सूचना परिजनों द्वारा पुलिस को दी गई जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और मौके का पंचनामा बनाकर शव को जिला चिकित्सालय लाया गया जहां से पीएम के बाद शव परिजनों को सोपा गया है युवक द्वारा आत्महत्या का कारण अज्ञात है बताया जा रहा है कि उक्त युवक नीमच कृषि उपज मंडी में हम्माली का कार्य करता था फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।

Top