logo

सिंगोली में ब्लड ग्रुप जाँच शिविरों में उत्साह से उमड़े लोग

सिंगोली(माधवीराजे)।जिला कलेक्टर दिनेश जैन की पहल पर पूरे नीमच जिले में 28 जून शुक्रवार को आयोजित किए गए।ब्लड ग्रुप जाँच शिविर के तहत सिंगोली में भी इस शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सिंगोली के नागरिक भी उत्साह से उमड़े।शुक्रवार को यहाँ नगर परिषद कार्यालय,सामुदायिक भवन एवं कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर में ब्लड ग्रुप जाँच शिविर आयोजित किए गए।शुक्रवार को सुबह स्थानीय नगर परिषद कार्यालय में नगर के प्रथम नागरिक सुरेश जैन(भायाजी बगड़ा),नगर परिषद उपाध्यक्ष मोतीलाल धाकड़,मुख्य नगरपालिका अधिकारी अंकित माँझी द्वारा शिविर का शुभारंभ किया गया।इस दौरान पार्षदगण व पार्षद प्रतिनिधि,नगर परिषद के कर्मचारियों सहित ब्लड ग्रुप जाँच करवाने वाले लाभार्थी मौजूद थे।सिंगोली नगर में आयोजित तीनों शिविरों में यहाँ के नागरिकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।शिविरों में नगरीय निकाय के कर्मचारियों के साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं-सहायिकाओं और अस्पताल स्टॉफ के कर्मचारीगणों सहित लेबोरेट्री टेक्नीशियनों द्वारा अपनी सेवाएँ दी गई।

Top