logo

नवीन कार्यकारिणी ने संभाला अग्रवाल पंचायत भवन बारादरी का कार्यभार, बारादरी के विकास का लिया संकल्प 

नीमच। अग्रवाल समाज नीमच के नेतृत्व में दिनांक 29 जून को प्रातः 10 बजे अग्रवाल पंचायत भवन समिति के नवमनोनीत अध्यक्ष महेष गर्ग, सचिव गुणवंत ऐरन, कोषाध्यक्ष आशीष ऐरन ने अग्रवाल पंचायत भवन समिति (बारादरी) का कार्यभार संभाला।इस अवसर पर अग्रवाल समाज के अध्यक्ष ओमप्रकाश बंसल स्वतंत्र, सचिव अशोक मंगल, कोषाध्यक्ष नंदन गोयल, उपाध्यक्ष अनिल गोयल (कमल इलेक्ट्रिक), पूर्व सचिव पुरूषोत्तम गर्ग, गोपाल सिंहल,अभिषेक गोयल,अषोक अग्रवाल एलआईसी,नवीन गोयल, यषवंत मित्तल,मनीष गोयल (नीमच सिटी) सहित भवन समिति कार्यकारिणी सदस्य शिवनारायण गर्ग, सुनील गोयल ट्रांसपोर्ट, संतोष अग्रवाल, प्रकाष गर्ग, गिरीश बंसल उपस्थित थे। अग्रवाल समाज के गणमान्यजनों की उपस्थिति में नवीन कार्यकारिणी ने भवन की देखरेख एवं संचालन की जवाबदारी संभाली एवं एकमत से समाजहित में बारादरी के विकास का संकल्प लिया।

Top