logo

रिया मालव बनी पीएचई में सब इंजीनियर

सिंगोली(माधवीराजे)।सिंगोली के सीएम राइज स्कूल में पदस्थ एवं कार्यरत सरोज-चन्द्रप्रकाश मालव की सुपुत्री कुमारी रिया मालव मध्यप्रदेश शासन के पीएचई में सब इंजीनियर बन गई है।उल्लेखनीय है कि जावद विकासखण्ड से रिया मालव एकमात्र कैंडिडेट है जिनका चयन ग्रामीण यांत्रिकी विभाग में सब इंजीनियर के पद पर हुआ है।रिया मालव के सब इंजीनियर बनने पर मालव परिवार में हर्ष की लहर दौड़ गई।

Top