logo

विधायक सखलेचा ने नारायण गौशाला परिसर में गायों को रक्षा सूत्र बांध गौ संरक्षण का दिलाया  संकल्प

सिंगोली(माधवीराजे)।प्रदेश की भाजपा सरकार गौ संरक्षण की दिशा में कोई कसर नही छोड़ेगी परन्तु यह काम अकेले सरकार नहीं कर सकती है।सरकार के साथ समाज के अच्छे लोगों को आगे आना होगा।इस पुण्य कार्य में अच्छे लोग जुट रहे है।गौ शालाओं को आत्म निर्भर बनाना होगा।यदि गाय की एक एक चीज दूध,गोबर,गौमूत्र आदि का ढंग से उपयोग किया जाए तो गौ शालाएँ स्वावलंबी हो सकती तो आओ हम आज सभी सामूहिक रूप से गौमाता की रक्षा का संकल्प लेते है।यह बात मध्यप्रदेश शासन के पूर्व केबिनेट मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक ओमप्रकाश सखलेचा ने कही।वे 29 जून शनिवार को नारायण गौशाला परिसर में नारायण गौशाला कमेटी द्वारा आयोजित गौसेवा व गौ संरक्षण एवं दानदाताओं के सम्मान समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।विधायक सखलेचा ने गौशाला स्थान को बड़े तीर्थस्थल का नाम देकर बताया कि जिसके घर में गाय है वो गोपाल,जिसके घर में गाय नहीं है,वो भू-पाल (पृथ्वी पर वजन) है।विधायक सखलेचा ने कहा कि भारत के अंदर गौशाला बनाना और गौशाला चलाना पवित्र काम है लेकिन पहला प्रयास होना चाहिए कि लोग गौशाला के बजाय घर-घर में गाय को पाले।विधायक सखलेचा ने कहा कि गो संवर्धन बोर्ड के माध्यम से अभी गौशालाओं को 20 रुपये मिलते हैं उन्हें डबल करके 40 रुपये दिए जाएंगे और इसे समय पर दिलवाएंगे इसमें लंबा गैप नहीं होगा।पंचायत को प्रेरित करेंगे,भूसा काटने की मशीन और अन्य संसाधनों के लिए अनुदान देंगे।जहां-जहां चरनोई है वहां से अतिक्रमण हटाएंगे।विधायक सखलेचा ने नारायण गौशाला में पौधारोपण करते हुए कहा कि शुद्ध वायु और शुद्ध जल आने वाली पीढ़ियों का अधिकार है।ये तभी सम्भव है जब हम पर्यावरण का संरक्षण करेंगे नहीं तो बिगड़ते पर्यावरण से धरती का तापमान लगातार बढ़ रहा है जिससे मानव जीवन सहित जीव जंतु व पेड़ पौधों पर बुरा असर पड़ रहा है।हम सभी को अधिक से अधिक पेड़ लगाना चाहिये ताकि पर्यावरण की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।विधायक सखलेचा ने सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर गौमाता की पूजा अर्चना कर देशी घी से निर्मित घुड़ की लापसी व हरी घास खिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।कार्यक्रम में सिंगोली नायब तहसीलदार भगवानसिंह ठाकुर, पशुपालन विभाग के आला अधिकारी उपस्थित रहे।इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष गोपाल धाकड़,नगर परिषद उपाध्यक्ष मोतीलाल धाकड़, शंकरलाल धाकड़ अध्यक्ष  नारायण गौशाला,भाजपा मंडल महामंत्री राधेश्याम मेघवंशी,युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष प्रशांत पालीवाल,मंडल उपाध्यक्ष बाबूलाल धाकड़,सरपंच शांतिलाल रैगर,भाजपा के युवा नेता विशाल जैन झांतला,पार्षद जीवनकुमार बलाई,कमलेश कुमावत सरपंच अम्बा, शंकरलाल धाकड़ सरपंच बड़ी मंचासीन रहे वहीं दानदाता व भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Top