सिंगोली(माधवीराजे)।13 वर्षों का इंतजार खत्म हुआ और आईसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट में टी-ट्वेन्टी वर्ल्डकप जीतकर भारत के विश्वविजेता बनने की खुशी नगर के खेलप्रेमियों में पूरे जोश के साथ नजर आई और उन्होंने आधी रात को ही जुलूस निकालकर जश्न मनाया।नगर के चौराहे से आतिशबाजी और ढोल-ढमाकों के साथ जीत के जश्न के जुलूस में भारत माता के जयकारों के साथ सिंगोली नगर के खेलप्रेमियों ने आधी रात में ही पूरे नगर में जुलूस निकालकर अपनी खुशी का इजहार किया।