logo

टी 20 क्रिकेट वर्ल्ड कप टीम इंडिया की जीत पर नीमच में मना जश्न, जमकर हुई आतिशबाजी 

नीमच। टीम इंडिया ने टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप जीत लिया। जिसको लेकर पुरे देश में खुशी का माहौल है, जैसे ही टीम इंडिया की जित हुई वैसे ही नीमच में भी लोगो में खुशी की लहर दौड़ पड़ी और बड़ी संख्या मे लोग सड़को पर उतर आये ओर जमकर खुशीया मनाई, एक दूसरे को गले लगाकर मिठाई बाटी, ओर आतिशबाजी कर ख़ुशी का इजहार किया |भारत ने शनिवार रात फाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हरा दिया। बारबाडोस के ब्रिजटाउन में इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और विरोधी टीम को 177 रन का लक्ष्य दिया।साउथ अफ्रीका ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 169 रन बनाए। भारतीय टीम ने टी 20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीत लिया है।बारबाडोस में खेले गए टी 20 विश्व कप 2024 के फाइनल मैच में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 7 रन से परास्त किया। टी-20 वर्ल्डकप के फाइनल मुकाबले में जैसे ही भारत ने कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में जीत हासिल कर विश्व विजेता होने का गौरव प्राप्त किया। वैसे ही नीमच में दीवाली जैसा माहौल बन गया। चारों और पटाखों की गूंज व आतिशबाजी से सतरंग होते आसमान के साथ हजारों नीमचवासी घर से बाहर निकलकर हाथ में तिरंगा लिये जीत का जश्न मनाते देखे गये। नीमच शहर के विजय टॉकीज चौराहे पर हजारों युवाओं का हुजूम ढोल की थाप पर भांगड़ा करते हुए भारतमाता की जयघोष करता नजर आया। विजय टॉकीज चौराहे पर आतिशबाजी का नजारा दीवाली के माहौल सा नजर आया।शहर के नीमच सिटी,बघाना क्षेत्र सहित विभिन्न हिस्सों में चौराहे-चौराहे पर जोशीले युवा हमारा भारत जीत गया के उद्घोष के साथ ढोल की थाप पर नृत्य करते व एक दूसरे को बधाई देते हुएआतिशबाजी करते देखे गये। शहर में दो पहिया व चार पहिया वाहनों पर हाथ में तिरंगा लिये युवाओं का जोश देखने लायक था।जीत के इस जोश में युवाओं के साथ युवतियां,बच्चे व महिला,पुरुष भी शामिल दिखाई दिये।

Top