logo

विद्या भारती मालवा मंदसौर विभाग का अभ्यास वर्ग संपन्न 

सिंगोली(माधवीराजे)। नगर की अग्रणी संस्था सरस्वती शिशु मंदिर सिंगोली में मासान्त आचार्य  अभ्यास वर्ग 29 जून 2024,शनिवार को सम्पन्न हुआ।वर्ग का शुभारंभ मां भारती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर प्रातः स्मरण के साथ वर्ग प्रारम्भ हुआ।मुख्य सचेतक् आचार्य दिलीप शर्मा द्वारा समता,व्यायाम योग एवं खेल का अभ्यास करवाया गया वहीं संवाद सत्र मेंअतिथियों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर वंदना के पश्चात संवाद सत्र का शुभारम्भ किया गया।संवाद में समिति के अध्यक्ष श्री निशांत जोशी द्वारा आचार्य के गुण व्यवहार कर्तव्यबोध विषय पर संवाद किया गया।संस्था प्राचार्य श्रीधरमचंद गेहलोत द्वारा छात्र अभिलेख संधारण विषय का मार्गदर्शन किया गया।जिसके बाद आयोजित परिचय बैठक मेंआचार्य परिवार एवं  समिति परिवार की चर्चा सम्पन्न हुई।इस अवसर पर समिति पदाधिकारी अध्यक्ष निशांत जोशी,उपाध्यक्ष फुलकुवर मलिक,सचिव पवनकुमार  पालीवाल, कोषाध्यक्ष वैभव पितलिया,सदस्यगण प्रभा सुराणा,संतोषदेवी धाकड़,कैलाश नामदेव,पदेन् सदस्य धरमचंद गेहलोत प्रधानाचार्य केशव नगर,मुकेश चौहान प्रधानाचार्य अहिंसापथ शाखा,विनोदकुमार एवं पदाधिकारियों की उपस्थिति रही।विद्यालय परिवार के सामूहिक स्नेहभोज के पश्चात वर्ग संपन्न हुआ।उक्त जानकारी विद्यालय के प्रचार प्रसार प्रमुख रितेश कछाला द्वारा दी गई।

Top