logo

अब गौशाला पर रहेगी तीसरी आंख की नजर,

श्री कृष्ण केसरियानाथ उचेड गौशाला में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे
नीमच।मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा प्रदेश भर में गौरक्षा वर्ष मनाने का संकल्प लिया गया है।सीएम द्वारा गौवंश तस्करी को लेकर प्रभावी कार्यवाही के आदेश जारी किए गए हैं। जिसे लेकर जिला पुलिस कप्तान अंकित जायसवाल दिशा निर्देशन के अनुसार जिले के सभी थानों में गौशाला संचालकों के साथ एक बैठक रखी गई थी।जिसमें गौशालाओ की सुरक्षा को लेकर कैमरे लगवाने,रात्रि में चौकीदार को अनिवार्य रूप से उपस्थित होने सहित अन्य मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई थी। इस आदेश का पालन में आज रविवार को श्री कृष्ण केसरियानाथ गोसेवा जीवदया संस्थान गौशाला उचेड के गौशाला परिसर में आठ सीसीटीवी कैमरे लगाए गये,इस दौरान गौशाला समिति के सभी सदस्य व ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

 

Top