logo

एक जुलाई चार्टर्ड अकाउंटेंट डे के अवसर पर सीए रन फॉर विकसित भारत का हुवा आयोजन

नीमच। एक जुलाई चार्टर्ड अकाउंटेंट डे के रूप में मनाया जाता है।जिसको लेकर सीए की नव स्थापित नीमच शाखा द्वारा 15 दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है कार्यक्रम की श्रृंखला में सीए रन फॉर विकसित भारत का आयोजन किया गया।जिसमे शहर की सड़कों पर विकसित भारत का विजन लेकर नीमच के सीए पूरी ऊर्जा के साथ दौड़े।ज्ञात हो कि एक जुलाई चार्टर्ड अकाउंटेंट डे के रूप में मनाया जाता है। आखिल भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट सस्थान अपनी स्थापना का 75 वां वर्ष  मना रहा है। इसी श्रृंखला में सीए की नव स्थापित नीमच शाखा द्वारा 15 दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है जिसको लेकर रविवार को सीए रन फॉर विकसित भारत का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में नीमच के सीए और स्टूडेंट्स शामिल हुए। यह दौड़ एलआईसी चौराहा स्थित सीए हाउस से प्रारंभ होकर टीवीएस चौराहा, कमल चोक और शहर के मुख्य मार्गाे से होते हुए लायंस पार्क पहुंचकर समाप्त हुई। जहा समापन कार्यक्रम में नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार ने कहा कि विकसित भारत के लक्ष्य को साधने में निश्चित रूप से चार्टर्ड अकाउंट का बड़ा योगदान रहेगा। नोटबंदी के बाद नया भारत खड़ा हुआ है। उन्होंने उपस्थित चार्टर्ड अकाउंटेंट से पौधारोपण की अपील की। जीएसटी सुपरीटेंडेंट संदीप नामदेव ने कहा कि चार्टर्ड अकाउंटेंट अब वेल्थ के साथ हेल्थ के लिए भी लोगों को जागरुक कर रहे हैं। राजीव परिहार ने अपने उद्बोधन में कहा कि जीएसटी की सबसे बड़ी पेचिदगियों का सामना चार्टर्ड एकाउंटेंट ने किया है। आयकर अधिकारी अशोक कुमार ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था मजबूत करने और 2047 तक विकसित भारत का लक्ष्य प्राप्त करने में चार्टर्ड अकाउंटेंट की भूमिका  महत्वपूर्ण है इस अवसर पर उपाध्यक्ष सीए एन पाटीदार‌ और सचिव अभिषेक गोयल भी मंचासीन थे।कार्यक्रम का शुभारंभ सीए मोटो सॉन्ग से किया गया। समापन अवसर पर उपस्थित चार्टर्ड अकाउंटेंट ने योगासन भी किया। कार्यक्रम का संचालन अरविंद माहेश्वरी ने किया।

Top