logo

नगरीय प्रशासन मंत्री के मार्गदर्शन में कल्याण कमलमय समर्थक समिति ने किया वृक्षारोपण

नीमच।नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गी एवं कल्याण कमलमय समर्थक समिति (नेशनल वॉलिंटियर भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष/संस्थापक कृष्णा गुप्ता एवं अखिल भारतीय बलाई महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार के मार्गदर्शन पर कल्याण कमलमय समर्थक समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंद्रशेखर जायसवार के नेतृत्व में गणपति गार्डन लाल माटी मैदान इंदिरा नगर गार्डन में नीम, आम, पीपल, कनेर, फल, फूल आदि के कई पौधे रोपित कर वृक्ष बनाने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर रहवासी क्षेत्र की मातु शक्तियों ने पौधा रोपण के महत्व को समझाते हुए बताया कि वृक्ष से हमें जीवनदायिनी ऑक्सीजन प्रदान होती हैं जिसके बिना मानव जाति का अस्तित्व असंभव है ऐसे में हर मनुष्य को अपने आसपास के क्षेत्रों में एक-एक पौधा अवश्य  लगाना चाहिए जिससे हर मानव को शुद्ध हवा प्राप्त होने के साथ-साथ वृक्ष से उत्पन्न होने वाली ऑक्सीजन से मानव जीवन विकास सुचारू एवं संतुलित रूप से हो सके।इस मौके पर कल्याण कमलमय समर्थक समिति (नेशनल वॉलिंटियर भाजपा) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंद्रशेखर जायसवार, प्रदेश संगठन मंत्री दुर्गा शंकर दर्शाना (पार्षद वार्ड नं.8), संगठन मंत्री रोहित माली, महामंत्री समरथ राठौर, प्रचारक दिलीप लालवानी, सहसचिव मनोहर कैथवास भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के मंडल अध्यक्ष मोहन यादव, राज्य सफाई कर्मचारी मोर्चा के जिला अध्यक्ष रोहित नरवले,नगर अध्यक्ष विक्की थुलिया, उपाध्यक्ष उमेश मालवीय नगर सहसचिव जयराम दसानी ,पूनम चंद, सोनू यादव, सहित कई मातृशक्ति उपस्थिति रही।

Top