logo

अवैध रेत परिवहन पर प्रशासन की कार्यवाही, एक ट्रैक्टर जप्त

नीमच। जिले में निरंतर हो रहे अवैध रेत परिवहन को लेकर जिला प्रशासन को मिल रही शिकायत तो के बाद समय-समय पर विभाग द्वारा कार्रवाई की जाती रही है वहीं अवैध रेत भंडारण पर भी प्रशासन निरंतर जप्ती की कार्रवाई करता आया है आज सोमवार को भी जिला कलेक्टर दिनेश जैन के मार्गदर्शन में सहायक खनिज अधिकारी गजेंद्र सिंह डाबर सहित टीम ने नवीन तहसील कार्यालय के सामने अवैध तरीके से रेती का परिवहन करते महिंद्रा ट्रैक्टर क्रमांक एम पी 44 ए ए 5544 को जब्त कर केंट पुलिस सुरक्षा में खडा कर आगे को कार्यवाही की जा रही है।

Top