logo

रास्ते की बात को लेकर दो पक्षों में विवाद और मारपीट एक घायल, जिला अस्पताल किया भर्ती उपचार जारी

नीमच। सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम उमाहेडा में खेत के रास्ते की बात को लेकर दो पक्षो में विवाद हो गया।देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लाठी डंडे से हमला कर दिया, जिसमें ग्राम उमाहेड़ा निवासी एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया जहां उसका उपचार चल रहा है। जिला अस्पताल में घायल पक्ष के सुरेंद्र मेघवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि मदनलाल पिता प्रभुलाल उम्र 50 वर्ष खेत पर चारा लेने गए थे इस दौरान गाँव के ही निवासी बगदीराम, भगवान, मनीष मनोहर मेघवाल व उनके साथ अन्य 15 से 20 लोगों ने एक मत होकर मदनलाल के साथ विवाद करते हुवे मारपीट शुरू कर दी, विवाद की सूचना पर 100 डायल मौके पर पहुंची। जब तक सभी फरार होंगे।इस मारपीट में मदनलाल गम्भीर रूप से घायल हो गया है। जिसे परिजन नीमच जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे जहां मदनलाल का उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है कि खेत के रास्ते को लेकर कुछ दिनों पूर्व भी दोनो पक्षों में विवाद हुआ था। ओर इसी मामले को लेकर एक बार फिर बीते कल  यह विवाद हुआ है सिटी पुलिस ने घायल पीड़ित पक्ष की शिकायत पर मामले में प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू की है।

Top