logo

ट्रैक्टर हादसे में 3 वर्षीय मासूम की मौत, पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा, मामला जांच में,

नीमच। बघाना थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम खेड़ा दारू में घर के बाहर चबूतरे पर बैठी तीन वर्षीय मासूम बालिका अचानक ट्रैक्टर हादसे का शिकार हो गई इस घटना में बालिका गंभीर घायल हो गई जिसे नीमच जिला चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सको ने उसे म्रत घोषित कर दिया,बता दे की 20 जून को नीमच सिटी थाना के सामने मौसर के कार्यक्रम में जा रहे दादा पोते ट्रक हादसे का शिकार हो गए थे जिसमें ग्राम खेड़ा दारू निवासी राधेश्याम पाटीदार पिता रतनलाल पाटीदार की मौके पर मौत हो गई थी।आज उन्हीं के मौसम का कार्यक्रम ग्राम खेड़ा दारू में चल रहा था इसी दौरान  कुछ सामान खाली करने आए ट्रैक्टर की टर्न लेने के दौरान लोहे की साफ्ट टूट गई जिससे ट्रैक्टर  अनियंत्रित हो गया और चबूतरे से जा टकराया जिसमें चबूतरे पर बैठी 3 वर्षीय बालिका हादसे का शिकार हो गई।जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार जाहन्वी पिता धनराज धाकड़ उम्र लगभग 3 वर्ष निवासी ग्राम खेड़ा दारू घर के बाहर चबूतरे पर बेठी थी जहा मोसर के कार्यक्रम में समान छोड़ना आए ट्रैक्टर की सॉफ्ट टूटने से वह ट्रेक्टर हादसे का शिकार हो गई। इस घटना में बालिका की मौत हो गई है जिसके बाद बघाना पुलिस ने बालिका का शव परीक्षण कराकर शव परिजनों को सोपा है वही मामले में पुलिस ने नए कानून के तहत डीएनएसएस 194 में मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई प्रारंभ की है बताया जा रहा है कि मार्ग जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज होने की संभावना है।

Top