नीमच। श्री सीताराम जाजू शासकीय कन्या महाविद्यालय में नए सत्र की शुरुआत 1 जुलाई से दीक्षारंभ कार्यक्रम के साथ हुई। कार्यक्रम प्राचार्य डॉ एन.के. डबकरा की अध्यक्षता व सामाजिक कार्यकर्ता हेमंत हरित के आथित्य, डॉ. बीना चौधरी, डॉ. अल्केश जायसवाल के साथ-साथ महाविद्यालय के सभी स्टाफ व नव प्रवेशित और अध्यनरत छात्राओं की उपस्थिति में हुआ।महाविद्यालय स्टाफ द्वारा छात्राओं का स्वागत व सम्मान किया गया। प्राचार्य डॉ. एन.के. डबकरा ने छात्राओं को अपने लक्ष्य निर्धारण कर पूरी तन्मयता के साथ उसके पीछे लगने हेतु प्रेरित किया, साथ ही साथ महाविद्यालय और इसकी पूर्व छात्राओं के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में प्राप्त उपलब्धियां की जानकारी देते हुए नियमित विद्या अध्ययन कर अपने लक्ष्य की और उन्मुख होने हेतु उत्साहवर्धित किया। मुख्य अतिथि हेमंत हरित के द्वारा छात्राओं का स्वागत करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। महाविद्यालय के सभी शैक्षणिक व अशैक्षणिक स्टाफ का परिचय छात्राओं से कराया गया और स्टाफ के सदस्यों ने गर्मजोशी से सभी छात्राओं का अलग-अलग अंदाज में स्वागत किया। सभी छात्राओं ने भी एक-एक कर अपना परिचय दिया और अपने लक्ष्य व अभिरुचियों के बारे में बताया।दीक्षारंभ की अगली कड़ी के कार्यक्रम 2 व 3 जुलाई को आयोजित होंगे। जिसमें महाविद्यालय की विभिन्न प्रयोगशालाओं, विभागों, छात्रावास और पुस्तकालय का भ्रमण भी शामिल होगा। साथ ही साथ छात्राओं के लिए टैलेंट हंट का कार्यक्रम भी कराया जाएगा। कार्यक्रम का समापन छात्राओं को राष्ट्रीय शिक्षा नीति की मार्गदर्शिका, पेन प्रदान कर और पौष्टिक आहार कराकर किया गया।कार्यक्रम का संचालन प्रो. हीरसिंह राजपूत ने किया। प्रो. विजय वाधवा, प्रो. रश्मि हरित, प्रो. रश्मि वर्मा, प्रो. संजय बिजोलिया और डॉ. अमृता सोनी व साथ ही साथ सभी स्टाफ कार्यक्रम में मौजूद रहे।