logo

जमीनी विवाद को लेकर दम्पत्ति के साथ मारपीट, वीडियो हुवा वायरल, पुलिस ने पीड़ित पक्ष पर भी कर दी कार्यवाही, न्याय की मांग को लेकर सोपा ज्ञापन

नीमच। जिले के जावद थाना क्षेत्र की सरवानिया चौकी के ग्राम उपरेडा में जमीनी विवाद को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की दंपति के साथ जमकर मारपीट की। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है उक्त मामले में पीड़ित पक्ष ने सरवानिया चौकी पर मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है परंतु पीड़ित पक्ष का आरोप है कि पुलिस ने उनके बताए अनुसार रिपोर्ट दर्ज नहीं की है जिसको लेकर सोमवार को पीड़ित पक्ष जिला पंचायत सदस्य कांग्रेस नेता तरुण बाहेती के साथ एसपी कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने एसपी के समक्ष एक शिकायती आवेदन प्रस्तुत किया है जिसमें पीड़ित दंपत्ति विद्याबाई व उसके पति नन्दकिशोर पाटीदार निवासी ग्राम उपरेडा ने बताया कि उनके द्वारा दिनांक 30/06/2024 को पुलिस चौकी सरवानिया महाराज पर एक आवेदन देकर आरोपीगण के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज करवाने हेतु निवेदन किया था। जिस पर सरवानिया महाराज चौकी द्वारा केवल तीन व्यक्ति सुनिल, चेनराम, प्रहलाद के खिलाफ कार्यवाही की गई शेष आरोपी बंशीलाल व बंशीलाल की पत्नी कैलाशीबाई,फुंलकुंवर बाई,कन्हैयालाल पिता रामनारायण व मन्नालाल पिता रामनारायण के खिलाफ पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई।जिस कारण हम काफी भयभीत है और अपने आपको असुरक्षित महसुस कर रहे हर औरआरोपीगण निरन्तर वाद विवाद कारित कर जान से मारने की धमकिया दे रहे है पुलिस चौकी सरवानिया महाराज द्वारा आरोपीयो को संरक्षण दिया जा रहा है और हम प्रार्थीयो से दिनांक 30/06/2024 को बिना बयान लिए कोरे कागज पर साईन करवाये गए। ज्ञापन में पीड़ित पक्ष ने उक्त आरोपीयो के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग की है।

Top