logo

रावतभाटा में किसान नेता हाड़ा ने किया फिटनेस सेंटर का शुभारंभ

सिंगोली(माधवीराजे)।भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेंद्र सिंह हाड़ा ने बुधवार को रावतभाटा के वार्ड न 09 में फिटनेस सेंटर का शुभारंभ किया।इस मौके पर किसान नेता हाड़ा ने कहा कि इस फिटनेस सेंटर के खुलने से रावतभाटा नगर के आमजन और युवा स्वास्थ्य लाभ ले सकेंगे और युवा पीढ़ी अपनी बॉडी को स्वस्थ बनाएंगे।इस मौके पर भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेंद्रसिंह हाड़ा,पूर्व नगर महामंत्री हर्ष जैन,पूर्व पार्षद हरीश राठौर,गजेंद्रसिंह जगपुरा,भाजपा नगर उपाध्यक्ष जितेंद्र जैन,मनोज मेवाडा,प्रवीण लाड,मनोज मेहरा,फिटनेस सेंटर के संचालक कुंदन कहार,गोविंद कहार,अजय जाटव,प्रिंस दाबोदिया,प्रिंस बारेसा,करण डागर,हिमांशु सहित नगरवासी उपस्थित रहे।

Top