logo

रतनगढ़ घाट पर दो कारों की भिड़ंत,घटना में दो घायल,100 डायन ने पहुचाया अस्पताल

नीमच। जिले के रतनगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले रतनगढ़ घाट पर गुरुवार को दो कारो की आपस में भिड़ंत हो गई  जिसमें दो लोग घायल हो गए।घटना की सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में प्राप्त हुई,सूचना प्राप्ति पर तत्काल नीमच जिले के रतनगढ़ थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100/112 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया,जहा एफ.आर.व्ही. स्टाफ ने घटना स्थल पर पहुँचकर घायल महिला पुष्पा भील उम्र 25 वर्ष और संगीत भील उम्र 08 वर्ष को शासकीय अस्पताल रतनगढ़ पहुँचाया गया।साथ ही अग्रिम कार्यवाही थाने द्वारा की जा रही है ।

Top