logo

श्री नवकार सेवा संस्थान की नई कार्यकारिणी का हुआ गठन, कृष्णा चेलावत बनी अध्यक्ष

नीमच। सेवा के क्षेत्र में सदैव अग्रणी श्री नवकार सेवा संस्थान नीमच ने निजी रेस्टोरेंट में मिलन समारोह आयोजित कर नई टीम का गठन किया! कार्यक्रम का शुभारंभ 27 नवकार मंत्र के जाप से किया गया! संस्था की अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष द्वारा मनोरंजक गेम्स खिलाए गए और पुरस्कार वितरित किए गए! उसके पश्चात अध्यक्ष ज्योति मेहता ने अपने कार्यकाल में किए गए सभी सेवार्थ कार्यों की जानकारी सदन को दी तत्पश्चात कोषाध्यक्ष चंदा कोठारी ने पूरे वर्ष भर का आय व्यय सदन के सम्मुख रखा! तदुपरांत संस्था की संस्थापक अध्यक्ष कल्पना मोगरा ने चयन समिति के सभी सम्माननीय सदस्यों तथा उपस्थित ग्रुप के सभी  सम्माननीय सदस्यों की सहमति से अध्यक्ष पद हेतु कृष्णा चेलावत,उपाध्यक्ष हेतु हेमा बंबोरिया,सचिव हेतु भावना काँठेड, सहसचिव विनीता काँठेड, कोषाध्यक्ष हेतु स्नेहलता सहलोत, सहकोषाध्यक्ष सविता डूंगरवाल को चयनित करते हुए ग्रुप के सभी सदस्यों को कार्यकारिणी में सम्मिलित किया!कार्यक्रम के अंत में आभार सचिव माया वीरवाल ने व्यक्त किया।इस अवसर पर संस्था की अध्यक्ष ज्योति मेहता, उपाध्यक्ष प्रियंका मोगरा, सचिव माया वीरवाल, कोषाध्यक्ष चंदा कोठारी सहसचिव मंजू सहलोत,  सहकोषाध्यक्ष ललिता मोगरा पूर्व अध्यक्ष सुनीता मेहता ,पूर्व उपाध्यक्ष आशा मेहता ,हेमलता मेहता , सरिता नागोरी, ज्योति कछारा व मीना दख, सरिता मुणत,रेनू चौधरी, शिमला फ़ाफरिया, माया मेहता मोनिका नागोरी अनीता जैन, चंदनबाला छिंगावत,अनीता पोखरना, पुष्पा जैन, भूमिका जैन, कला वीरवाल,विमला वया,सुलभा दुग्गड,ज्योति मोगरा,मंजू मेहता,भावना जैन, लाडली जैन,आदि सम्माननीय सदस्याओं ने नवगठित टीम को शुभकामनाएं देते हुए हर्ष व्यक्त किया !

Top