logo

जिले का ग्राम बालागंज में 14 वर्षीय बालक का हुआ अपहरण, पुलिस जुटी जांच में

नीमच। जिले के मनासा थाना क्षेत्र में अंतर्गत आने वाले ग्राम बालागंज में एक 14 वर्षीय बालक के अपहरण का मामला सामने आया है। बालक अपने घर से किराने का सामान लेने जा रहा था। इसी दौरान एक वाहन में बैठे 4-5 लोगों ने उसका अपहरण कर लिया और मौके से फरार हो गए हैं। बताया जा रहा है कि गांव के कुछ लोगों द्वारा अपहरण करने वालों का पीछा भी किया गया था।परंतु अपहरण कर्ता भाग निकले।मिली जानकारी के अनुसार मनासा थाना क्षेत्र के बालागंज निवासी विष्णु पिता मांगीलाल ओढ़ उम्र लगभग 14 वर्ष अपने घर से किराने का सामान लेने जा रहा था। इसी दौरान एक राजस्थान पार्सिंग कार में सवार कुछ लोगों ने उसका अपहरण कर लिया और अपहरणकर्ता बालक को जमुनिया राव जी, लासूर, मोरवन, जावद, नयागांव होते हुए राजस्थान में प्रवेश कर गए हैं।बताया जा रहा है कि गांव के कुछ लोग अपहरण करने वाले वाहन का पीछा भो किया था परंतु अपहरण कर्ता हाथ नही आए। वहीं अपहरण की सूचना मिलते ही मनासा पुलिस टीम भी मोके पर पहुची, ओर नाकाबंदी की गई है।जानकारी में यह भी सामने आया है कि अपहरणकर्ता नयागांव टोल पर बेरीकेट तोड़ते हुवे भाग निकले हैं। फिलहाल पुलिस अपहरणकर्ताओं की तलाश में जुटी है।

Top