सिंगोली(माधवीराजे)।अत्यंत हर्ष का विषय है कि आगामी 28 जुलाई को नीमच जिले के पत्रकारों का एक मिलन समारोह सिंगोली में रखना तय किया गया है।इस अवसर पर जिले के सभी पत्रकारों से सविनय अनुरोध है कि सिंगोली पहुंचकर पत्रकार एकता का परिचय दें।उक्त जानकारी देते हुए जिला प्रेस क्लब नीमच के अध्यक्ष विष्णु मीणा ने बताया कि कार्यक्रम 28 जुलाई रविवार को प्रातः 11:00 बजे प्रारंभ होगा।इस अवसर पर दशकों से पत्रकारिता कर रहे पत्रकारों का सम्मान भी किया जाएगा एवं पत्रकारिता के आयाम व पत्रकारों को आने वाली समस्याओं को लेकर उद्बोधन होंगे साथ ही नई गतिविधियों का सृजन करने हेतु विचार विमर्श किया जाएगा।अतः इस अवसर पर जिले के समस्त पत्रकार बंधु उपस्थित होकर पत्रकार एकता का परिचय दें।कार्यक्रम की आगामी सूचना व व्यवस्था के संबंध में जानकारी आगे दी जाएगी।