नीमच।जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव एवं मुख्य प्रशिक्षक जय प्रकाश लोधा ने जानकारी देते हुए बताया कि नीमच जिला ताइक्वांडो संघ द्वारा संचालित ताइक्वांडो प्रशिक्षण क्लास में प्रशिक्षित खिलाड़ियों के राष्ट्रीय और प्रदेष लेवल पर अपने कौषल का प्रदर्शन कर नीमच जिले का नाम रोशन कर कई मेडल्स जीते, जिनका सम्मान स्थानीय ताइक्वांडो क्लास पर मुख्य अतिथि डिप्टी कलेक्टर चंद्रसिंह धार्वे के हाथों प्रमाण पत्र एवं मेडल पहनाकर किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत में डिप्टी कलेक्टर श्री धार्वे का स्वागत किया गया।तत्पश्चात खिलाड़ियों ने पूमसे ओर फाइट का प्रदर्शन किया, जिसे देखकर मंचासीन सभी अतिथियों ने तारीफ की। कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं संचालन रतनलाल निर्वाण ने किया। मंच पर अशोक कुमार वर्मा (मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक नीमच), धर्मेंद्र यादव सचिव सुनील कुमार यादव (व्यायाम शिक्षक आदित्य बिरला स्कूल खोर), कामेंद्रसिंह (व्यायाम शिक्षक केंद्रीय विद्यालय नीमच), मानक मोदी (अध्यक्ष रामपुरा विकलांग संघ), पार्वती मोदी एवं सभी खिलाडियों के अभिभावकों की उपस्थिति में प्रमाण पत्र वितरण समारोह सम्पन्न हुआ। अंत में सचिव जयप्रकाश लोधा ने आभार प्रकट किया।