नीमच। जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (Jito) की महिला विंग का शुभारंभ नीमच में किया गया है। जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (Jito) की महिला विंग नीमच की पहली चेयरपर्सन रिंकू राठौर बनाई गई है। महिला विंग की चेयरपर्सन सहित अन्य पदाधिकारियों को एक गरीमामयी शुभारंभ समारोह में कलेक्टर दिनेश जैन ने पद की शपथ दिलाई। इस दौरान अन्य अतिथि भी विशेष रूप से मौजूद रहे।जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (Jito) की महिला विंग नीमच का शुभारंभ निजी रिसोर्ट में हुआ। जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (Jito) के शुभारंभ समारोह में अतिथि के रूप में जिला कलेक्टर दिनेश जैन, उद्योगपति डीएस चौरडि़या, जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (Jito) की महिला विंग मप्र-छग की जोन कन्वीनर कुसुम श्रीमाल, इंदौर चेप्टर महिला विंग की चेयरपर्सन प्रियंका जैन व चीफ सेक्रेटरी स्निग्धा जैन विशेष रूप से मौजूद रही। शुभारंभ समारोह की शुरुआत अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ की। इसके उपरांत स्वागत गीत की प्रस्तुति दी गई। जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (Jito) इंदौर चेप्टर के स्टॉफ मेंबर सुमित अवस्थी वअभिमन्यू ने जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन (Jito) की गतिविधियों का प्रजेंटेशन दिया और सेवा कार्यों की जानकारी दी। जिला कलेक्टर दिनेश जैन सहित अन्य अतिथियों ने मंच से जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (Jito) की सेवा गतिविधियों और कार्यों की सराहना की। इसके बाद जोन कन्वीनर कुसुम श्रीमाल ने नीमच की महिला विंग के पदाधिकारियों की घोषणा की और महिला विंग की नीमच की चेयरपर्सन रिंकू राठौर सहित अन्य पदाधिकारियों को जिला कलेक्टर दिनेश जैन ने पद की शपथ दिलाई। इस दौरान शहर के प्रबुद्ध नागरिक और जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन (Jito) के सदस्य विशेष रूप से मौजूद रहे।नीमच में जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (Jito) की महिला विंग में 7 पदाधिकारी बनाए गए हैं। चेयरपर्सन रिंकू राठौर, वाइस चेयरपर्सन अमिता नाहर, संगीता सरावगी, चीफ सेक्रेटरी मिताली जैन, ज्वाइंट सेक्रेटरी आंचल आंचलिया, ट्रेजरार रीवा जैन व ज्वाइंट ट्रेजरार ज्योति कोठारी बनाई गई है।जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (Jito) की महिला विंग नीमच फिलहाल जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (Jito) के इंदौर चेप्टर के साथ काम करेगी। नीमच की महिला विंग की शुरुआत करीब 60 सदस्यों के साथ हुई है जो कि अब तक अन्य स्थानों पर हुई शुरुआत से अधिक सफल और सकारात्मक मानी जा रही है। जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (Jito) की वरिष्ठ इकाइयों से मिलने वाले मार्गदर्शन के आधार पर ही नीमच की महिला विंग आगे सेवा और अन्य गतिविधियों को संचालित करेगी।