नीमच।श्री नवकार सेवा संस्थान नीमच की नवीन कार्यकारिणी ने ब्रह्माकुमारी आश्रम के पीछे गोधाम बालाजी परिसर स्थित गौशाला में गायों को रोटी और गुड़ खिलाकर जीव दया प्रकल्प से अपने कार्यकाल की शुरुआत की! प्रकल्प की शुरुआत 27 नवकार मंत्र से की गई,जिसमें उपस्थित सदस्याओं ने गायों को नवकार महामंत्र सुनाया! इस अवसर पर संस्था की सुलभा दुग्गड ,सरिता मुणोत ,ललिता मोगरा, कोषाध्यक्ष स्नेह लता सहलोत, सचिव भावना कांठेड़,अध्यक्ष कृष्णा चेलावत उपस्थित रही।