सिंगोली(माधवीराजे)।आज 6 जुलाई 2024 शनिवार को डॉक्टर श्यामाप्रसाद मुखर्जी की जयंती के उपलक्ष में भैंसरोडगढ़ मंडल के गोपालपुरा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में एक पौधा मां के नाम अभियान के तहत 101 पौधे लगाए।इस अवसरपर बीजेपी मण्डल अध्यक्ष सुनील जैन,महामंत्री रामलाल भील,मंडल संयोजक फोरूलाल राठौर,व्यापार प्रकोष्ट संयोजक मनीष गाँधी,पंचायत समिति सदस्य नंदकिशोर मीणा,विद्यालय स्टाफ और बच्चों सहित पार्टी के कार्यकर्ता मोजूद रहे।