सिंगोली(माधवीराजे)।श्री वीरेंद्रकुमार सकलेचा शासकीय महाविद्यालय में बीए प्रथम वर्ष में नवीन विद्यार्थियों का स्वागत दीक्षा आरंभ कार्यक्रम के साथ संपन्न किया गया साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा अभिमुखीकरण कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन कर छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय सेवा योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।इस अवसर पर लगातार तीन दिनों तक विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें रंगोली प्रतियोगिता गीत गायन प्रश्नोत्तरी आदि प्रमुख रहे।इस दौरान महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य पंकज चौहान ने सभी छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया।कार्यक्रम अधिकारी रामबाबू शर्मा ने राष्ट्रीय सेवा योजना के बारे में विद्यार्थियों को विस्तार से बताया इसके अतिरिक्त विभिन्न विषयों के प्राध्यापकों ने अपने-अपने विषय के महत्व के बारे में तथा उन विषयों में रोजगार की क्या संभावनाएं हैं इस विषय पर विस्तृत मार्गदर्शन किया।इस अवसर पर हिंदी विषय के प्राध्यापक श्री दिनेश सालवी, भूगोल विषय के प्राध्यापक डॉक्टर भरतलाल चौहान,इतिहास विषय के प्राध्यापक डॉक्टर जयसिंह यादव,राजनीति विषय के प्राध्यापक परमलाल अहिरवार,अंग्रेजी विषय के प्राध्यापक जावेद हुसैन कुरैशी, समाजशास्त्र विषय के प्राध्यापक शैलेश पहाडे,अर्थशास्त्र विषय के प्राध्यापक डॉक्टर हरिनारायण विश्वकर्मा,कीड़ा अधिकारी हरिप्रकाश मिश्र,कार्यालय सहायक विजयकुमार टॉक एवं गुणबाला पाराशर ने महाविद्यालय में उपलब्ध विभिन्न विभागों छात्रवृत्तियों एवं सुविधाओं के बारे में विस्तार से छात्र-छात्राओं को जानकारी दी।इस जानकारी को प्राप्त कर नवीन छात्र-छात्रा बहुत ही प्रसन्नचित्त मुद्रा में दिखाई दिए साथ ही छात्र-छात्राओं ने यह संकल्प किया कि हम नियमित रूप से अध्ययन कर महाविद्यालय का नाम रोशन करेंगे तथा प्रकृति को बचाने के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण अभियान चलाएंगे साथ ही समाज सेवा के माध्यम से राष्ट्रीय सेवा योजना का स्वयंसेवक बनकर समाज की सेवा करेंगे।इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी रामबाबू शर्मा ने उपस्थित समस्त प्राध्यापकों छात्र-छात्राओं और कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया।