logo

इन्वेंशन बास्केटबॉल अकादमी के खिलाड़ी कीर्ति राज का चयन भारतीय टीम में।

नीमच। इन्वेंशन बास्केटबॉल अकादमी के कोच श्री सत्येंद्र पाल सिंह एवं किशन पाल सिंह ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया की कीर्तिराज सिंह चुंडावत सुपुत्र श्री कमल सिंह जी चुंडावत का चयन भारतीय टीम में हुआ है यह नीमच का पहला खिलाड़ी है जिसका चयन अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल चैंपियनशिप के लिए हुआ है। दिनांक 8 से 14 मई को जूनियर नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन मध्य प्रदेश बास्केटबॉल एसोसिएशन एवं बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में इंदौर में किया गया इस नेशनल चैंपियनशिप में कीर्तिराज सिंह चुंडावत ने मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए शानदार खेल का प्रदर्शन किया एवं जूनियर नेशनल चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया । इस जूनियर नेशनल चैंपियनशिप में भारत के सभी राज्यों की टीमों ने सहभागिता की। कीर्ति राज सिंह चुंडावत के उम्दा खेल की बदौलत उनका चयन इंडियन कैंप में हुआ। इंडियन कैंप में देश के सभी राज्यों से चुने गए 24 सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों का चयन किया गया जिनका एक महीने का प्रशिक्षण शिविर इंदौर में लगाया गया। उनमें से 18 श्रेष्ठ खिलाड़ियों का चयन किया गया। फिर इन 18 खिलाड़ियों का पुनः शिविर लगाया गया क्योंकि भारतीय दल के लिए 12 श्रेष्ठ खिलाड़ियों का चयन करना था। बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के द्वारा अंतिम शिविर में श्रेष्ठ 12 खिलाड़ियों में चयनित होकर कीर्तिराज सिंह चुंडावत ने इतिहास लिख दिया। कीर्तिराज सिंह चुंडावत ने नीमच के पहले अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी होने के होने का गौरव प्राप्त किया। कीर्ति राज सिंह चुंडावत प्रतिदिन नीमच इन्वेंशन बास्केटबॉल अकादमी में कोच श्री सत्येंद्र पाल सिंह एवं किशन पाल सिंह से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। कीर्ति राज सिंह चुंडावत की स्वर्णिम सफलता पर नीमच डी.ई.ओ. श्री सी.के. शर्मा , डी.एस.ओ. श्री विजेंद्र देवड़ा, शालेय क्रीड़ा अधिकारी सावित्री मालवीय, खेल विभाग में पदस्थ प्रशिक्षण के मीनाक्षी सिसोदिया, अकादमी के कोच जयपाल सिंह राणावत, एसोसिएशन के सचिव श्री राजेश यादव एवं अध्यक्ष श्री देवी सिंह गोड और नीमच के बास्केटबॉल जगत ने कीर्तिराज सिंह चुंडावत को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Top