नीमच। सिंधी समाज के गौरव स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अमर शहीद हेमू कालानी के 79 वां बलिदान दिवस पूज्य सिंधी पंचायत के तत्वधान में सिंधी पंचायत के अध्यक्ष "मुखी" मनोहर अर्जनानी के नेतृत्व में स्थानीय सिन्धी कालोनी स्थित अमर शहीद हेमू कालाणी चौराहे पर 21 जनवरी शुक्रवार को प्रातः10 बजे समस्त सिन्धी समाज के संगठनों व समाजजनों द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित कर मनाया जाएगा। समाज के मुखी ने सभी समाज जनों को अधिक से अधिक संख्या में उक्त कार्यक्रम में उपस्थित होकर शहीद हेमू कॉलोनी को श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि देने हेतु आग्रह किया है।