logo

रेलवे ट्रैक पर मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, पुलिस जुटी जांच में

नीमच। बघाना थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले रेलवे अंडर ब्रिज शिव घाट पुलिया के ऊपर मंदसौर की तरफ जाने वाले रेलवे ट्रैक पर बीती रात एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली जिसकी सूचना उदयपुर इंदौर वीर भूमि एक्सप्रेस ट्रेन के पायलेट द्वारा नीमच स्टेशन पर दी गई, उक्त सूचना पर बघाना पुलिस के सहायक उप निरीक्षक राम प्रसाद यादव टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे जहां मोके का पंचनामा बनाकर क्षत-विक्षत शव को एकत्रित कर नीमच शासकीय चिकित्सालय शव ग्रह में रखवाया गया है,वहीं पुलिस अब म्रतक के परिजनों की तलाश में जुटी है जिला अस्पताल से मिली जानकारी कर अनुसार म्रतक व्यक्ति की उम्र लगभग 30 से 32 वर्ष बताई जा रही है जिसने लाल कलर का लोअर व मटमैला कलर का हाफ आस्तीन टी शर्ट पहन रखा है,और दाहिने हाथ की कलाई जय माता दी लिखा हुआ है व बाई भुजा पर एक टैटू बना हुआ है पुलिस ने आमजन से अपील की है कि जिस किसी भी व्यक्ति को उक्त म्रतक व्यक्ति की पहचान हो तो नीमच शासकीय अस्पताल पुलिस  चौकी  के सहायक उप निरीक्षक  सत्यनारायण भरकुंदीया 9755603676, बघाना पुलिस 7049142030 एवं नीमच पुलिस कंट्रोल रूम 07423228000 व बघाना पुलिस के सहायक उप निरीक्षक राम प्रसाद यादव के मोबाइल नंबर 9425440845 पर संपर्क कर जानकारी दे सकते है।ताकि म्रतक के परिजनों का पता लगाया जा सके।उक्त मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर परिजनों की तलाश प्रारम्भ की है।

Top