नीमच। सांस्कृतिक सामाजिक व धार्मिक गतिविधियों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से संचालित संगठन वीरभक्ति ग्रुप के चुनाव महावीर जिनालय श्री संघ अध्यक्ष राकेश आंचलिया, सचिव राजेंद्र बंबोरिया के मार्गदर्शन में पूर्व अध्यक्ष वंदना आंचलिया एवं सचिव अनामिका पगारिया की उपस्थिति में सर्वसम्मति से संपन्न हुए जिसमें अध्यक्ष चंदन बाला चौहान,सचिव शिल्पा कच्छारा,कोषाध्यक्ष अर्पिता मुरडिया, प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर मीनाक्षी नाहर,स्वीटी सांभर,श्वेता चौधरी ,सविता तडवेचा, दीपिका मुड़िया, कीर्ति मोदी एवं शेफाली लोढ़ा को निर्वाचित किया गया।