नीमच। श्री जगन्नाथ जी रथ यात्रा समिति नीमच के तत्वावधान में जगन्नाथ पुरी उड़ीसा की तर्ज पर नीमच में आज 7 जुलाई रविवार को जगन्नाथ रथ यात्रा महोत्सव जनप्रतिनिधियों ,जिला प्रशासन, एवं जन सहयोग से समाज जनों द्वारा अपार उत्साह के साथ निकली गई। श्री जगन्नाथ जी रथ यात्रा समिति के संयोजक राजेंद्र गर्ग पप्पी ने बताया कि 12 वर्षों से यात्रा का आयोजन हो रहा है जिसमे 19 समाजों की सहभागिता है 400 सक्रिय सदस्य सहयोग प्रदान करते हैं जगन्नाथ पुरी उड़ीसा की तर्ज पर नीमच में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला प्रशासन के मार्गदर्शन अनुसार 7 जुलाई रविवार शाम 5 बजे तिलक मार्ग स्थित श्री राम मंदिर से निकाली गई है।14 दिन होम क्वारंटाइन रहने के बाद भगवान जगन्नाथ जी भक्तों के कष्ट हरने बलदेव जी व बहन सुभद्रा जी के साथ अपने भक्तों के बीच फूलों से श्रृंगार के रथ में सवार होकर दर्शन देने हेतु शहर की सड़कों पर निकलें,रथ यात्रा में साधु-संतों का मार्गदर्शन सानिध्य एवं आशीर्वाद भी मिला है यात्रा का रात्रि 9 बजे आरती के साथ विश्राम हुवा। मायापुर सुंदरबनी के कारीगर द्वारा भगवान की पोशाक बनाई गई थी पहली बार सतरंगी साफा वृंदावन से मंगवाया गया था। रथ को श्रद्धालु भक्तों द्वारा रस्सी से खींचा गया।रथ पर फूलों का श्रृंगार ,विद्युत चालित झांकियां, कच्ची घोड़ी, उज्जैन के ताशा शिवपुराण ,डिकेन की भजन संध्या ,राधा कृष्ण, नरसिंह अवतार की झांकियां आदि प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहे। परम भगवान जगन्नाथ जी अपने दर्शन लाभ देने हेतु निकले तो नीमच शहर में शांति सुख समृद्धि का अनुभव हुवा। अग्रवाल समाज के नरसिंह मंदिर को मौसी का घर बनाया गया जहां भगवान जलपान करने के बाद भक्तों को दर्शन हेतु आगे बढ़ें।रथ यात्रा श्री राम मंदिर जाजू बिल्डिंग तिलक मार्ग श्री राम चौक गोपाल मंदिर नरसिंह मंदिर बारादरी चौराहा, फव्वारा चौक , सब्जी मंडी चौराहा, कमल चौक ,भारत माता चौक,पुस्तक बाजार होते हुए अग्रसेन वाटिका पर आरती के बाद विसर्जित हुई, आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। रथ यात्रा में अग्रवाल स्वर्णकार,माहेश्वरी , खंडेलवाल ,सकल ब्राह्मण, पोरवाल ,पूज्य सिंधी पंचायत ,पंजाबी , पाटीदार ,जायसवाल , सिख,फुल माली सैनी , विश्व हिंदू परिषद ,बजरंग दल, पाटीदार, साहू तेली , सेन ,आर्य ,यादव , राजपूत, जाटव ,घणावर तेली , माली , चौरसिया , धाकड़ ,गुजर आंजना ,प्रजापति , समाज धोबी समाज एवं समस्त धार्मिक संगठन धार्मिक अनुषांगिक संगठन एवं समस्त सनातन धर्म सर्वजन सर्व समाज जन सहित 19 समाजों के सहयोग से निकाली गई।